उत्तराखण्डः राज्य स्थापना दिवस! प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम तय, इस दिन होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन
 
 देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले माह नवम्बर में उत्तराखण्ड के दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे की तारीख फाइनल हो गई है। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी को 11 नवंबर को उत्तराखंड पहुंचना था। इस कार्यक्रम में अब बदलाव किया गया है। दरअसल राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यानी 9 नवंबर को प्रदेश भर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। इस बीच पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं। राजधानी देहरादून स्थित एफआरआई में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे में बदलाव की जानकारी दी है। बता दें कि राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत 1 नवंबर से हो रही है। खास बात यह है कि उत्तराखंड सरकार, राज्य स्थापना दिवस को लेकर दो दिवसीय विशेष सत्र भी आहूत कर रही है। ऐसे में 3 नवंबर को विशेष सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्य के विकास की गाथा पर अपना संबोधन देंगी।
 
  
   
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 