Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः भालू का आतंक! अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों पर किया हमला, दहशत में लोग

Uttarakhand: Bears attack youths preparing for Agniveer recruitment, terrifying residents

पौड़ी। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बदस्तूर जारी है। आए दिन जंगली जानवरों के हमले में लोग हताहत हो रहे हैं। ताजा मामला पौड़ी से सामने आया है, यहां खिर्सू क्षेत्र में भालू ने दो युवकों पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अभ्यास के लिए जंगल की ओर निकले थे, तभी झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह दोनों युवकों को भालू के चंगुल से बचाया। घायल युवकों को तत्काल श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक पर रोक लगाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार खिर्सू के माथीगांव निवासी आदर्श पुत्र विक्रम सिंह और कठूली निवासी आकाश सिंह पुत्र भागेश सिंह खिर्सू में रहकर आगामी अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। रोजाना की तरह आज दोनों युवक एक्सरसाइज और प्रैक्टिस के लिए घर से निकले थे। जब वे विजेंद्र सिंह के घर के पास मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे एक भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। भालू के अचानक हमले से दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने जब शोर सुना तो मौके की ओर दौड़े। उन्होंने डंडों और पत्थरों की मदद से किसी तरह भालू को भगाया और दोनों युवकों को उसके चंगुल से बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल खिर्सू से श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति सामान्य बताई है। डॉक्टरों के अनुसार युवकों को हाथ-पैर और पीठ पर चोटें आई हैं।