ऊधम सिंह नगर ब्रेकिंगः पुलिस महकमे में फेरबदल! कई निरीक्षकों के स्थानांतरण, जानें किसे कहां मिली तैनाती
 
 रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कई निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। इसको लेकर आदेश भी जारी हुआ है। इस दौरान प्रकाश सिंह दानू को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा, धीरेन्द्र कुमार को पीआरओ एसएसपी पुलिस कार्यालय, प्रवीन कोश्यारी को पुलिस कार्यालय रुद्रपुर, नरेश चौहान को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर, सुंदरम शर्मा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सितारगंज, मनोहर दसोनी को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय, रुद्रपुर, बिजेन्द्र शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खटीमा, संजय पाठक को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गदरपुर, जसवीर चौहान को प्रभारी एसओजी ऊधम सिंह नगर बनाया गया है। 

 
  
   
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 