Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन! 11 लोग चिन्हित, 6 निकले नाबालिग

Uttarakhand: Police take major action against those who circulated fake pornographic videos! 11 people identified, 6 found to be minors.

रुद्रप्रयाग। थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत निवासी ने थाना अगस्त्यमुनि में शिकायत दी कि एक अश्लील वीडियो के माध्यम से उनकी पुत्री को बदनाम किया जा रहा है, जबकि वह वीडियो उनकी पुत्री का नहीं है। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना अगस्त्यमुनि में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण को लेकर पुलिस स्तर से की गयी कार्यवाही के बारे में एसपी रुद्रप्रयाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अलग तरीके की एफआईआर थाना अगस्त्यमुनि पर दर्ज हुई। किसी पोर्न वीडियो को अपनी गलत सोच के चलते किसी लोकल का बताते हुए वायरल किया गया। इस पर पुलिस के स्तर से तत्काल कार्यवाही की गयी है। इसमें अब तक 11 लोगों की संलिप्तता सामने आयी है। इस अश्लील वीडियो की वास्तविकता के सम्बन्ध में पुलिस के स्तर से यानडेस्क टूल सहित अन्य विभिन्न टूल्स के माध्यम से जानकारी करने पर पाया कि उक्त वीडियो वर्ष 2023 को विभिन्न पोर्न साइट इत्यादि पर अपलोड किया गया है, जिसका सम्बन्ध हैदराबाद से है तथा इस वीडियो का स्थानीय स्तर पर कोई सम्बन्ध नहीं है। यह वीडियो किसी को बदनाम करने के उद्देश्य से शेयर किया गया है। इसमें पुलिस के स्तर से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों के 4 व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन पर भी कार्यवाही की गयी है। पुलिस के स्तर से इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर अब तक इस प्रकरण में पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 6 नाबालिग हैं। चिन्हितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। साथ ही इस प्रकरण में संलिप्त अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है।