नैनीतालः जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप! हाईकोर्ट ने कहा जांच कर बताएं, खुद गए या अगवा किए गए पांच सदस्य?

नैनीताल। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर खासा बवाल देखने को मिल रहा है। इस बीच भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इधर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेसी हाईकोर्ट पहुंच गए। जिसके बाद मामले में डीएम, एसएसपी और आईजी कुमाऊं वर्चुअली माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाए गए कि उनके पांच सदस्यों को गायब किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने एसएसपी नैनीताल को निर्देश दिए है कि पांचों सदस्यों को ढूंढकर मतदान स्थल पर लाएं और मतदान करवाएं। वहीं कोर्ट ने 10 सदस्यों को पुलिस सुरक्षा में मतदान स्थल तक ले जाने के निर्देश भी दिए हैं। पुलिस को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वो जांच करें कि जो सदस्य गायब हैं, वो खुद गए या फिर अगवा किए गए। वहीं पांचों सदस्यों के बयान हाईकोर्ट में भी दर्ज होंगे। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज की भी जांच होगी। कोर्ट ने आज ही सभी सदस्यों को वोटिंग कराने के निर्देश दिए हैं। जरूरत पड़ने पर मतदान का समय भी बढ़ाने को कहा गया है। वहीं मामले में 4 बजे फिर सुनवाई होगी।