नैनीताल:सरोवर नगरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के बाद अब हुई निचले क्षेत्र में बर्फ़बारी,खिल उठे लोगो के चेहरे

Nainital: After the high altitude areas of Sarovar city, now there is snowfall in the lower area, the faces of the people blossomed

बीते दो दिनों से खराब मौसम के चलते नैनीताल की ऊंची चोटियों में एकबार फिर बर्फबारी हो रबी थी लेकिन निचले क्षेत्र में लोग बर्फ देखने को तरस रहे रहे थे। आज नीचे शहर में भी सुबह से बर्फबारी होने लगी है,जिसे देखकर लोगो के चेहरे खिल उठे है।वही तापमान में गिरावट के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
    नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए ऊँचाई वाले क्षेत्रों जैसे हिमालय दर्शन,स्नो व्यू,टिफिन टॉप,का रुख कर रहे है,क्योंकि वहां बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है। बर्फबारी का लुफ़्त उठाने हिमालय दर्शन पहुचे पर्यटको का कहना है कि पहली दफा घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे और यहां उन्हें बर्फबारी देखने के लिए मिली। इससे पहले उन्होंने कभी बर्फबारी नहीं देखी थी, वे बर्फबारी का भरपूर लुफ़्त उठा रहे है।