Awaaz24x7-government

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष: रजत जयंती पर एक से नौ नवंबर तक अलग-अलग जिलों में होंगे कार्यक्रम

25 years of Uttarakhand statehood: Silver Jubilee celebrations to be held in different districts from November 1 to 9

उत्तराखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशभर में रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। एक से नौ नवंबर तक अलग-अलग जिलों में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होंगे। बृहस्पतिवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कार्यक्रमों की रूपरेखा व तैयारियों के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन के साथ ही सड़कों, हवाई कनेक्टिविटी में उपलब्धियां हासिल की है। प्रदर्शनी में पिछले 25 साल की उपलब्धियों के साथ ही अगले 25 वर्षों का रोडमैप भी प्रदर्शित किया जाए। जिला व राज्यस्तरीय कार्यक्रमों को सभी विभाग आपसी सामंजस्य के साथ आयोजित करें। एक से नौ नवंबर तक प्रत्येक दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में श्रमिकों, किसानों, पूर्व सैनिकों और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल. फैनाई, आर. मीनाक्षी सुंदरम, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव नितेश कुमार झा, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनय शंकर पांडेय, दीपेंद्र कुमार चौधरी, डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडेय, विनोद कुमार सुमन, युगल किशोर पंत, धीराज सिंह गर्ब्याल मौजूद रहे।