बिहार विधानसभा चुनावः सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची! लिस्ट में आजम खान का भी नाम
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में खास बात यह है कि आजम खान का नाम भी शामिल है। आजम खान हाल ही में जेल से बाहर निकले हैं। सपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 20 नेताओं के नाम डाले हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम है। वहीं जेल से निकलने के बाद अब आजम खान की भी वापसी हो गई है, इस बात का खुलासा स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हो गया है। आजम खान को सपा की इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रखा गया है। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट की बात करें तो इसमें अखिलेश यादव, किरणमय नन्दा, आजम खान, डिम्पल यादव, अफजाल अंसारी, अवधेश प्रसाद, बाबू सिंह कुशवाहा, नरेश उत्तम पटेल, रमाशंकर विद्यार्थी राजभर का नाम शामिल हैं। वहीं इसके अलावा अन्य नेताओं की बात करें तो इसमें लाल जी वर्मा, छोटेलाल खरवार, राजीव राय, सनातन पाण्डेय, इकरा हसन, प्रिया सरोज, लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद, तेज प्रताप सिंह यादव, ओम प्रकाश सिंह, काशीनाथ यादव और धर्मेन्द्र सोलंकी का नाम भी शामिल हैं। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव से पहले सभी दल जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। एक तरफ महागठबंधन के सभी दल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा मानकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ एनडीए के घटक दल नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। इस बीच आज समाजवादी पार्टी ने भी बिहार चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। ये सभी नेता, बिहार में चुनाव के दौरान महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।