नैनीतालः सौलिया और तल्लाकुण पहुंची प्रशासनिक टीम! आश्वासन के बाद माने ग्रामीण, वापस लिया चुनाव बहिष्कार का निर्णय

Nainital: Administrative team reached Soulia and Tallaku! After assurance, villagers agreed and withdrew the decision of boycotting elections

नैनीताल। नैनीताल से लगे गांव में सड़क व अन्य विकास कार्य नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार के ऐलान को प्रशासन के आश्वाशन के बाद वापस ले लिया है। इससे पहले एसडीएम और अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों की बात सुनी। बता दें कि नैनीताल से महज 9 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग में बल्दियाखान से घने जंगलों के पार पगडण्डी से होते हुए तीन किलोमीटर दूर बसे सौलिया और तल्ला कुण गांव के ग्रामीणों ने सड़क, पुल, विद्युत पोल, आपदा मुआवजे व अन्य को लेकर आगामी पंचायत चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया था। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आते ही उन्होंने एसडीएम नवाज़िश खलिक, एएक्सएन निर्माण खंड रत्नेश सक्सेना, एई जल संस्थान डीएस बिष्ट, एई सिंचाई मनमोहन सिंह बिष्ट व अन्य संबंधित अधिकारियों की टीम बनाकर आज गांव का दौरा करवाया। ग्रामीणों ने एसडीएम को अपनी समस्याएं और लंबे समय से चली आ रही मांग के बारे में बताया। एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि तीन माह तक चुनावी आचार संहिता और बरसात के मौसम तक उन्हें राहत दें, इसके बाद फारेस्ट की अनापत्ति के बाद तत्काल सड़क मार्ग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी वंदना सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए और उन्होंने चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर आश्वासन के अनुसार तीन माह बाद काम शुरु नहीं हुआ तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।