Awaaz24x7-government

नैनीताल:खुले में मीट बिक्री पर कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में 7 दुकानदारों को नोटिस हुआ जारी!

Nainital: Action taken against open-air meat vendors; Food Safety Department issues notices to 7 shopkeepers during raids!

नैनीताल में खुले में मांस बिक्री पर रोक के प्रशासनिक निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मंगलवार को शहर में मटन की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन नहीं पाए जाने पर सात मीट कारोबारियों को नोटिस जारी करते हुए चालानी कार्रवाई की गई।

 

यह कार्रवाई बीते माह विभिन्न हिंदूवादी संगठनों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में की गई। बैठक के दौरान संगठनों ने खुले में मांस और मछली की बिक्री पर आपत्ति जताते हुए इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा विषय बताया था।

हिंदूवादी संगठनों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया था कि श्रद्धालु गली-मोहल्लों से होकर मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं और रास्ते में खुले में मीट-मछली की दुकानों के कारण उनकी धार्मिक आस्था प्रभावित होती है। संगठनों ने मांग की थी कि नगर क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों के बाहर मांस, मुर्गा और मछली का खुले रूप में प्रदर्शन न किया जाए।

 

इस मांग के बाद उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने नगर के सभी संबंधित दुकानदारों को निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि मांसाहार से जुड़े उत्पादों का खुले में प्रदर्शन न किया जाए और खाद्य सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जाएगा और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।