नैनीताल: डीएसबी परिसर में मनाया गया कुमाऊं विश्वविधालय का 51वां स्थापना दिवस, कुलपति ने दीप प्रज्वलीत कर वीरों को किए पुष्प अर्पित

Nainital: 51st foundation day of Kumaon University was celebrated in DSB campus, Vice Chancellor lit the lamp and offered flowers to the heroes.

नैनीताल। डीएसबी परिसर में आज कुमाऊं विश्वविधालय का 51वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफ़ेसर दीवान सिंह रावत ने परिसर में स्वर्गीय ठाकुर देव सिंह बिष्ट की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें  श्रद्धांजलि दी। कुलपति प्रो0 रावत ने सभी को कुमाऊं विश्व विद्यालय की 51वें स्थापना दिवस पर सबको बधाई दी। कुलपति ने विद्यार्थियों के साथ केक काटा गया एवं मिष्ठान वितरण हुआ। कुमाऊं विश्वविधालय की स्थापना 1 दिसंबर 1973 को हुई और स्वर्गीय प्रो0 डी डी पंत  प्रथम कुलपति रहे। इन वर्षों में कुमाऊं विश्वविधालय ने फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी, पदम विभूषण, पदम श्री,चीफ सेक्रेटरी, आई ए एस, पीसी एस, कई एकेडमिशन दिए और मानव संसाधन को तैयार करने का काम किया, जिन्होंने देश की सेवा की। आज भी राज्य विश्वविधालय में कुमाऊं विश्वविधालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में वॉल ऑफ हीरोज में कुलपति ने दीप प्रज्वलन किया और वीरों को पुष्प अर्पित किए।

कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो0 ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर निदेशक प्रो0 नीता बोरा शर्मा, डी एस डबलू प्रॉफ संजय पंत, चीफ प्रॉक्टर प्रो0 हरीश बिष्ट, कूटा महासचिव डॉक्टर विजय कुमार, डॉ0 नवीन पांडे, विशाल, गीतांजलि, वसुंधरा, आनंद कुमार, नंदा बल्लभ पालीवाल, डी एस बिष्ट, कुंदन, अजय, विकास, सहित गौरा देवी, केपी एवं रानी लक्ष्मीबाई के विद्यार्थी शामिल हुए।