सफलताः पीसीएस परीक्षा पास कर शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी बनीं चमोली की तनुजा देवराड़ी! कभी पत्रकार बनने का देखा था सपना, फिर यूं बदल लिया मन

Success: Tanuja Devradi of Chamoli became Deputy Education Officer in the Education Department after passing the PCS exam! I once dreamed of becoming a journalist, then I changed my mind.

देहरादून। कहते हैं सच्ची लगन और मेहनत से हर मुकाम हासिल होता है। कुछ ऐसा ही इस बार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी पीसीएस परीक्षा परीणामों में देखने को मिला है। इस बार पीसीएस परीक्षा में पहाड़ के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल करने वालों को जहां शुभकामनाएं मिल रही हैं, वहीं युवा वर्ग उन्हें अपना रोल मॉडल मान रहे हैं। परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले होनहारों की प्रेरक कहानियां दिल छूने वाली हैं। इसी कड़ी में चमोली की तनुजा देवराड़ी की कहानी भी प्रेरित करती है। चमोली के थराली, सूना की रहने वाली तनुजा देवराड़ी का पीसीएस परीक्षा में चयन हुआ है। इसके बाद उन्हें शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी के पद पर जिम्मेदारी मिली है। खास बात ये है कि जिस विभाग में वह शिक्षिका के पद पर तैनात थीं उसी विभाग में वह अब अधिकारी बन गयी हैं। तनुजा देवराड़ी के चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। 

तनुजा देवराड़ी के मुताबिक कभी उनका सपना पत्रकार बनने का था, जिसके लिए उन्होंने एमए मास कम्युनिकेशन भी किया, लेकिन फिर उन्होंने पत्रकारिता में कैरियर बनाने से अच्छा एक शिक्षक बनना चाहा और 2019 में वह शिक्षा विभाग में प्रवक्ता बन गयीं। तनुजा के पिता नित्यानंद देवराड़ी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जबकि माता दमयंती देवी गृहणी हैं। तनुजा की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है। तनुजा की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली से हुई, और हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा उन्होंने प्रथम श्रेणी में पास की। उन्होंने स्नातक की परीक्षा पीसीएम सब्जेक्ट के साथ हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि से की, जबकि यहीं से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई भी की। वह श्रीदेव सुमन विवि से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं।