Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः लापता सिडकुलकर्मी का शव नगला के पास जंगल में मिला! बेरहमी से की गई हत्या, पुलिस ने उठाया युवक

Sensational: Body of missing road worker found in forest near Nagla! Brutally murdered, youth picked up by police

रुद्रपुर। पंतनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां नगला बाईपास पर सड़क किनारे जंगल से एक युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के पद में तैनात था और विगत 28 नवंबर से गायब चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस टीम ने घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम एविडेंस कलेक्ट में जुटी हुई है। खबरों की मानें तो इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। 
जानकारी के मुताबिक लालकुआं कोतवाली क्षेत्र तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी नरेंद्र खाती सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था। 28 नवम्बर की सुबह वह ड्यूटी को निकाला था, लेकिन घर लौट कर नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद परिजनों ने थाना पंतनगर में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान युवक ड्यूटी से निकलकर पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए कैद हुआ था, लेकिन नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद थाना पुलिस ने कई बार जंगल और सड़क किनारे कॉम्बिंग कर युवक की तलाश की। साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की। जिसमें से एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने राज खोल दिए। आरोपी की निशानदेही पर नगला बाईपास से कुछ दूरी पर जंगल किनारे पुलिस ने नरेंद्र खाती का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है। इधर नरेन्द्र का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।