मेक्सिको में बड़ा रेल हादसाः पटरी से उतरीं ट्रेन की बोगियां! अब तक 13 लोगों की मौत, पसरा मातम
नई दिल्ली। मैक्सिको में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, रविवार, 28 दिसंबर को मैक्सिको दक्षिणी ओक्साका राज्य में एक ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं, हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मेक्सिकन नेवी के मुताबिक ट्रेन में 250 यात्री सवार थे। यह दुर्घटना ओआक्साका के असुन्सियोन इक्सताल्तेपेक में हुई, जो वेराक्रूज़ और सालिना क्रूज़ के बीच ट्रेन की मुख्य रेल लाइन पर स्थित है। नेवी ने अपने बयान में बताया है कि घायल यात्रियों में 36 ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है, वहीं बाकी मामूली रूप से जख्मी हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर इतना बड़ा रेल हादसा कैसे हुआ। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी इस दुर्घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि नौसेना सचिव और गृह मंत्रालय के मानवाधिकार मामलों के अवर सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे घटनास्थल पर जाएं और प्रभावित परिवारों की व्यक्तिगत रूप से मदद करें। यह रेल सेवा दक्षिणी मेक्सिको में ट्रेनों की संख्या और उपयोग बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। इसका मकसद तेहुआन्तेपेक के संकरे इलाके में, जो प्रशांत महासागर और मेक्सिको की खाड़ी के बीच है, वहां सड़क, रेल और दूसरे ढांचों का विकास करना है। लेकिन अब क्योंकि यही ट्रेन हादसे का शिकार हुई है, ऐसे में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो चुके हैं और जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
