उत्तराखण्डः ऋषिकेश में हिंदू संगठनों का जोरदार हंगामा! मदरसा और मौलवी पर उठाए सवाल, दो पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक
ऋषिकेश। उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुनाऊं गांव में हिन्दू संगठनों ने एक मौलवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। इस दौरान उस समय माहौल गरमा गया जब मौलवी के पक्ष कुछ समर्थक आ गए। समर्थकों की हिंदू संगठनों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंच गई और दोनों पक्षों को शांत करवाया। हिंदू संगठनों ने मौलवी के पुलिस सत्यापन नहीं होने के साथ आधार कार्ड में दर्ज नाम पते और जन्मतिथि पर भी संशय जताया है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया हिंदू संगठनों ने जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी, अगर आरोपों में सत्यता पाई जाती है तो एक्शन लिया जाएगा। बजरंग दल के नरेश उनियाल और राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने बताया गांव में पहले एक मदरसा था। ये मदरसा फिलहाल कोर्ट के आदेश पर बंद है, लेकिन मदरसे की शिक्षा बगल की एक दुकान में अवैध रूप से बच्चों दी जा रही है, जो सरासर गलत है। हिंदू संगठनों ने मौलवी के आधार कार्ड में नाम पते के साथ जन्मतिथि पर भी संशय जताया है। मौलवी का अपने गृह क्षेत्र और वर्तमान थाने से सत्यापन ना होना भी सवालों के घेरे में है। फिलहाल मौलवी को मदरसे की शिक्षा अवैध रूप से नहीं देने की हिदायत दी गई है। पुलिस भी इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।