मलखान सिंह हत्याकाण्डः रुद्रपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 2 आरोपी गिरफ्तार, नशे के दौरान हुए विवाद में पत्थर से सिर कुचलकर की गई थी हत्या

Malkhan Singh murder case: Rudrapur police take major action! Two accused arrested; murder was committed by crushing his head with a stone during a drunken brawl.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक विगत 16 जनवरी 2026 को थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत फाजिलपुर मैहरोला, गिल रिसोर्ट, रामपुर रोड पर एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मृतक की पहचान मलखान सिंह, निवासी वार्ड संख्या 25, प्रीत विहार के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किया जाना प्रकाश में आया। मामले में मृतक की पत्नी कोशल्या देवी पत्नी मलखान सिंह की तहरीर के आधार पर एफआईआर पंजीकृत की गई। जांच के दौरान वीरपाल एवं अमित कोली की संदिग्धता प्रकाश में आई। जिसके बाद आज 18 जनवरी को कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रीत विहार शनि मंदिर के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि लोहडी के दिन शराब व नशे के दौरान आपसी विवाद हो गया था। इसी दौरान वीरपाल द्वारा मृतक मलखान सिंह के साथ मारपीट कर डंडे एवं पत्थर से सिर पर वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद दोनों मौके से फरार होकर अपने-अपने घर चले गए थे।