सरहद पार वाला प्यारः पंजाब की सरबजीत पाकिस्तान में बन गई नूर हुसैन! नासिर से किया निकाह, वीडियो में कहा- अब नई जिंदगी...
नई दिल्ली। तीर्थयात्रियों के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई पंजाब के कपूरथला निवासी 48 वर्षीय सरबजीत कौर भारत वापस नहीं लौटी है। लाहौर पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला ने इस्लाम कबूल कर लिया है और नासिर हुसैन नाम के स्थानीय मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर ली है। बताया जाता है कि नासिर को वह सोशल मीडिया पर करीब एक दशक से जानती थी। यही नहीं सरबजीत ने अपना नाम बदलकर नूर हुसैन रख लिया है। जानकारी के मुताबिक कपूरथला जिले के अमानीपुर गांव की रहने वाली सरबजीत कौर, गुरु नानक देव जी की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए 4 नवंबर को पाकिस्तान पहुंची थी। वह लगभग 2000 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के जत्थे में शामिल थीं। 13 नवंबर को जब यह समूह भारत लौटा, तो सरबजीत कौर के लापता होने की सूचना मिली।
लाहौर पुलिस के अनुसार कौर ने पाकिस्तान पहुंचने के एक दिन बाद ही शेखपुरा जिले के फारूकाबाद के रहने वाले नासिर हुसैन से शादी कर ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उसने अपना नाम नूर रख लिया है। अधिकारी के मुताबिक दंपति छिप गए हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कौर दावा कर रही हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से हुसैन से शादी की है और कहा कि वह नौ साल से सोशल मीडिया पर उनके संपर्क में थीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह तलाकशुदा हैं और उनके साथ एक नई जिंदगी शुरू करना चाहती हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश होकर कौर ने दोहराया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था और वे खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत से अपने पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ नहीं लाईं।