लैंसडाउन से अनुकृति को टिकट मिलने पर लोकल कांग्रेस नेता नाराज, रंजना रावत ने लिया निर्दलीय लड़ने का फैसला

Uttarakhand Election| आज आखिरकार कांग्रेस ने अपनी दूसरी चुनावी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 2 सीटों पर सबसे ज्यादा नजरें थी एक रामनगर से हरीश रावत तो वहीं लैंसडाउन से हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं।
जैसा कि राजनीतिज्ञ अनुमान लगा रहे थे वैसा ही हुआ, राजनीति में नई नवेली अनुकृति गुसाईं को सीधा विधानसभा का टिकट मिल गया जिससे वहां के लोकल कांग्रेस नेता हतोत्साहित हैं। खबरों के अनुसार पूर्व जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस रंजना रावत जो लैंसडाउन सीट से दावेदारी पेश कर रही थी अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।