उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः पेपर लीक केस! चर्चित हाकम सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत

Uttarakhand Breaking: Paper Leak Case! High Court Grants Bail to Famous Hakam Singh

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज चर्चित हाकम सिंह की जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति आलोक महरा की कोर्ट ने हाकम सिंह को जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिए हैं। हाकम सिंह के सहयोगी पंकज गौड़ की जमानत पहले ही 14 जनवरी को न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की एकलपीठ में मंजूर कर दी गई थी। हाईकोर्ट के अवकाश कालीन जज न्यायमूर्ति आलोक महरा की एकलपीठ के समक्ष आज बुधवार को हाकम सिंह की जमानत अर्जी सुनवाई को पेश हुई। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत ने कोर्ट को बताया कि हाकम सिंह के खिलाफ नकल कराने के साक्ष्य नहीं हैं। उसे पूर्व के रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इस मामले के एक अन्य आरोपी को जमानत दे दी गई है। इन तर्कों के आधार पर हाईकोर्ट ने हाकम सिंह की जमानत मंजूर कर ली। बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा से एक दिन पूर्व 20 सितम्बर 2025 को देहरादून पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप लगाया गया था कि ये दोनों, अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर 12 से 15 लाख रुपये तक की मांग कर रहे थे।