उत्तराखण्डः नैनीताल पहुंचे अभिनेता हेमंत पांडे! बोले- कुमाऊंनी और गढ़वाली लोक गाथाओं पर बनें फिल्में, पहाड़ों में खुलें एनएसडी जैसे संस्थान
नैनीताल। बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता हेमंत पांडे नैनीताल पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति और धरोहर को संरक्षित करने के लिए कुमाऊंनी और गढ़वाली भाषाओं में यहां की लोक गाथाओं में फिल्में बनाईं जाए, ताकि युवाओं को अपनी लोक संस्कृति को देखने का मौका मिल सके। हेमंत पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फ़िल्म बनाने के लिए दी जा रही सब्सिडी से फ़िल्म निर्माताओं का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दुःख-दर्द और कहानियों की कमी नही है बस जरूरत है कि टेक्निकल रूप से आगे बढ़कर उन्हें एक सूत्र में पिरोने की। हेमंत पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति व युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में एनएसडी व नेशनल स्कूल ड्रामा जैसी संस्थाए पहाड़ों में खोलने की जरूरत है।