10 करोड़ रुपए दो, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे...! सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी

Give me 10 crore rupees or we'll crush you to dust! Singer B Praak receives threat from Lawrence Bishnoi's gang

नई दिल्ली। मशहूर सिंगर बी प्राक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। खबरों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बी प्राक से 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। गैंग द्वारा सिंगर बी प्राक के साथी दिलनूर को कॉल करके 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। गैंग द्वारा एक हफ्ते में पैसे देने के लिए कहा गया है। इस मामले में मोहाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मांगने वाले कॉलर ने खुद का नाम आरजू बिश्नोई बताया है। बी प्राक को दी गई धमकी में कहा गया है कि 10 करोड़ रुपए दो, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे। पंजाबी सिंगर दिलनूर ने धमकी भरा कॉल आने के बाद एसएसपी मोहाली के पास शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के मुताबिक कॉल करने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया और दिलनूर से कहा कि वह अपने दोस्त, बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर बी प्राक को बताएं कि वह 10 करोड़ रुपये की फिरौती दे दें, नहीं तो एक हफ्ते के अंदर बुरे नतीजे होंगे।  बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई देश का कुख्यात गैंगेस्टर है, जो इस समय जेल में बंद है और वहां से ऑपरेट करता है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस का नाम सामने आया था। दिलनूर की शिकायत के अनुसार 5 जनवरी को उन्हें एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए, जिनका उन्होंने जवाब नहीं दिया। 6 जनवरी को उन्हें एक दूसरे विदेशी नंबर से कॉल आया। जब दिलनूर ने कॉल उठाया और बातचीत संदिग्ध लगी, तो उन्होंने फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद उन्हें एक वॉइस मैसेज मिला जिसमें फिरौती की धमकी थी। ऑडियो मैसेज में, कॉल करने वाले ने कथित तौर पर कहा कि एक हफ्ते के अंदर 10 करोड़ रुपये देने होंगे, नहीं तो बी प्राक को गंभीर नुकसान होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।