बड़ी खबरः दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह! कल्याण पत्रिका के शताब्दी अंक का किया विमोचन, सीएम धामी ने किया भव्य स्वागत
देहरादून। गृहमंत्री अमित शाह आज बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले गृहमंत्री शाह गीता भवन ऋषिकेश में आयोजित कल्याण शताब्दी महोत्सव में शामिल हुए। इससे पहले वेद निकेतन हेलीपैड पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने कल्याण पत्रिका के शताब्दी अंक का विमोचन किया। बताया गया कि अब तक कल्याण पत्रिका की 17 करोड़ पचास लाख प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके साथ ही आरोग्य अंक का भी विमोचन किया गया। आरोग्य अंक की दो लाख 22 प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट है और कई जगह ट्रैफिक प्लान लागू किया है। असुविधा से बचने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान के अनुसार लोगों को आवाजाही करने की अपील की है। वहीं उत्तराखण्ड पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हुए हैं। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।