ऊधम सिंह नगर ब्रेकिंगः नोटिस को लेकर गरमाई सियासत! कल गदरपुर आयेंगे पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक अरविन्द पाण्डे से करेंगे मुलाकात! सांसद बलूनी और मदन कौशिक के आने की भी खबर
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में इन दिनों अलग-अलग मुद्दों को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है। इसी क्रम में ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर से भाजपा विधायक अरविन्द पाण्डे को नोटिस मिलने के बाद तराई में सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम तहसील प्रशासन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक अरविन्द पाण्डे के आवास परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसके बाद से राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है और उनके समर्थकों ने इसपर नाराजगी जाहिर की है। इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कल गदरपुर पहुंचेंगे।। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल गुरूवार को पौड़ी सांसद अनिल बलूनी और मदन कौशिक के साथ गदरपुर में विधायक अरविन्द पाण्डे के आवास पर पहुंचेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे। बता दें कि मंगलवार की देर शाम प्रशासनिक टीम विधायक अरविन्द पाण्डे के आवास पर पहुंची और विधायक की अनुपस्थिति में उनके पुत्र अतुल पाण्डे को आवास परिसर में बने कैंप कार्यालय की 0.158 हेक्टेयर भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने संबंधी नोटिस दिया। कानूनगो भगत सिंह ने बताया कि यह नोटिस सुनील यादव बनाम उत्तराखण्ड सरकार के निर्देश के अनुपालन में दिया गया है। इधर विधायक अरविन्द पाण्डे को नोटिस दिए जाने की खबर जैसे ही उनके समर्थकों तक पहुंची तो भारी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंच गए।
