Awaaz24x7-government

काशीपुरः स्कूल शिक्षक पर गोली चलाने वाले छात्र के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार! कारतूस भी बरामद, थप्पड़ की खुन्नस निकालने के लिए झोंका था फायर

Kashipur: Police arrested the father of the student who shot at the school teacher! Cartridges were also recovered, he had fired to take revenge for the slap

काशीपुर। काशीपुर पुलिस ने गुरु नानक स्कूल में हुए फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छात्र के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उनके पास से अवैध कारतूस बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक स्कूल में फायरिंग की घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान छात्र ने घटना में प्रयुक्त तमंचा अपने घर से लाना बताया था। जिसके बाद छात्र के पिता जगजीत सिंह को पूछताछ के लिए चौकी कुंडेश्वरी लाया गया। जगजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा घर से तमंचा और कारतूस लेकर गया था। पुलिस ने पिता की निशानदेही पर घर के पास से 3 कारतूस भी बरामद कर लिए। जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे थे। मध्यांतर के बाद वह क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उनपर फायर झोंक दिया। इसके बाद छात्र भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। आनन-फानन में घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन घंटे ऑपरेशन के बाद शिक्षक के शरीर से गोली निकाली गई। बताया जाता है कि दो दिन पहले थप्पड़ की खुन्नस से कक्षा 9 के नाबालिग छात्र ने शिक्षक पर तमंचे से गोली चला दी।