Awaaz24x7-government

कांवड़ियों का उत्पातः रुड़की और मुजफ्फरनगर में कार और बाइक वालों को पीटा! वाहनों में तोड़फोड़, सड़कों पर मची अफरा-तफरी

Kanwadis' uproar: Car and bike riders beaten up in Roorkee and Muzaffarnagar! Vehicles vandalized, chaos on roads

रुड़की/मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार मारपीट और उत्पात की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला उत्तराखण्ड के रुड़की और यूपी के मुजफ्फनगर से सामने आया है। इन दोनों जगहों पर मामूली विवाद में राहगीरों के साथ मारपीट की गई और उनके वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। हांलाकि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को किसी तरह शांत कराया और पीड़ितों को भीड़ से बचाया। इन घटनाओं के वीडियो भी सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। 

उत्तराखण्ड की बात करें तो यहां हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग पर बेलडा गांव के पास कांवड़ियों ने एक कार चालक पर कांवड़ में टक्कर मारकर खंडित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कांवड़ियों ने कार चालक के साथ जमकर मारपीट की और कार को तोड़कर तहस-नहस कर दिया। बताया जाता है कि कुछ कांवड़िये गंगाजल लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। वे स्टेट हाइवे पर बेल्डा गांव के पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पीछे से आ रही स्कॉर्पियो कार चालक पर आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी की टक्कर से उनकी कांवड़ खंडित हो गई है। इसके बाद कांवड़ियों ने देखते ही देखते उन्होंने स्कॉर्पियो सवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बचाया। इसी के साथ सूचना पुलिस को दी गई। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक काफी संख्या में एकत्र हुए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना का भी वीडियो सामने आया है।

वहीं यूपी के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को हरिद्वार से गंगाजल भरकर दिल्ली के शिवभक्त कावड़ियों की एक टोली नगर के शिव चौक पर पहुंची थी। इसी दौरान एक बाइक की साइड कांवड़िए के लग गई, इसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। कांवड़ियों की टोली ने जल खंडित करने का आरोप लगाते हुए बाइक सवार की डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया। इसी के साथ बाइक में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस बवाल के बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार व बाइक को कांवड़ियों के चुंगल से छुड़वाया। पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे कांवड़ियों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया।