जोशीमठ ब्रेकिंग: मलारी जुम्मा नदी में ग्लेशियर फटा! याद आयी 2013 की आपदा!
चमोली। जोशीमठ से 50 किलोमीटर सीमांत मलारी जुम्मा के पास लगभग 7:15 बजे ग्लेशियर टूटने से अचानक नदी के जलस्तर में बृद्धि हो गई है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। जुम्मा पुल पर एक बड़ा बोल्डर फंसने से पुल पर भी खतरा है। पहाड़ों में लगातार जबरदस्त बरसात हो रही है। आवाजाही करने वाला पुल भी खतरे की जद में हैं।