Good Morning India:दिल्ली के लोग आज चुनेंगे अपनी सरकार,शुरू हुई वोटिंग, 699 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे 1.56 करोड़ मतदाता,तो आज पावन संगम में डुबकी लगाएंगे प्रधानमंत्री मोदी,वही नेशनल गेम्स मेडल टैली में 3 गोल्ड के साथ 15वें नंबर पर उत्तराखंड,कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: People of Delhi will choose their government today, voting has started, 1.56 crore voters will decide on 699 candidates, then Prime Minister Modi will take a dip in the holy Sanga

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...

दिल्ली के लोग आज चुनेंगे अपनी सरकार, 699 उम्मीदवार मैदान में, सुबह सात बजे से मतदान शुरू 

दिल्लीवासी बुधवार को अपनी सरकार चुनेंगे। 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे। 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार दोपहर बाद ईवीएम के साथ मतदानकर्मियों ने पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर जिम्मा भी संभाल लिया। सबसे कम उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में पांच-पांच हैं, जबकि नई दिल्ली सीट पर 23 उम्मीदवार हैं।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

आज पावन संगम में डुबकी लगाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, मेले की करेंगे यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी संगम में डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे। वह प्रयागराज की धरती पर तकरीबन दो घंटे रहेंगे। उनके आगमन को लेकर मेला प्रशासन तैयारियां कर चुका है। अरैल क्षेत्र में उनकी सुरक्षा के लिए खास अलर्ट जारी किया गया है। पीएम के आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है। पीएम मोदी 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे और उन्होंने 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की सौगात दी थी।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

बदल गया रामलला के दर्शन का समय, कल से सुबह छह बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे पट

रामलला की दर्शन अवधि में छह फरवरी से एक बार फिर बदलाव किया गया है। मंदिर छह फरवरी से सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलेगा। रोजाना 15 घंटे तक मंदिर खुला रहेगा। रात 10 बजे शयन आरती होगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते राम मंदिर की दर्शन अवधि में बदलाव किया था। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि अधिक से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सके, इसलिए राम मंदिर की दर्शन अवधि बढ़ाकर 18 घंटे कर दी गई थी। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

38वें राष्ट्रीय खेल: आज उत्तराखंड और दिल्ली का सेमीफाइनल फुटबॉल मैच हल्द्वानी में देखेंगे सीएम धामी

उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से किया गया। शहर के मिनी स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। आज यानि बुधबार को हल्द्वानी में फुटबॉल की सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। जहां वह 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत उत्तराखंड और दिल्ली के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच को देखेंगे। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड समेत देश की 256 सरकारी वेबसाइटों पर एसईओ पॉइजनिंग अटैक,आईटीडीए ने पकड़ा वायरस

उत्तराखंड समेत देश की 256 सरकारी वेबसाइटों पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) पॉइजनिंग अटैक हुआ है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के विशेषज्ञों ने समय रहते इसे पकड़ लिया। गूगल को इस संबंध में ई-मेल भेजकर अटैक का दुष्प्रभाव खत्म किया गया है। उत्तराखंड की करीब 10 सरकारी वेबसाइट इसकी जद में आई थीं।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, साथ बैठकर किया भोजन

देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल गेम्स की अगल-अलग खेल स्पर्धाएं चल रही हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यहां पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया। उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर इतिहास रच दिया है। 35 खेल स्पर्धाओं में देशभर के करीब दस हजार खिलाड़ी 3674 पदकों के लिए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बीच खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

गैरसैंण में या देहरादून में होगा बजट सत्र?,अब उत्तराखंड कैबिनेट लेगी निर्णय

विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा या देहरादून में, इस पर निर्णय प्रदेश मंत्रिमंडल लेगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री से भराड़ीसैंण विधानसभा में चल रहे कार्यों के मद्देनजर देहरादून में सत्र कराने का अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री का कहना है कि स्पीकर के प्रस्ताव को कैबिनेट समक्ष रखा जाएगा।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

आईआईटी रुड़की की छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला शव

रुड़की। आईआईटी में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार, अंशु मलेया (19) मध्य प्रदेश के इटारसी जिले की रहने वाली थी।  मंगलवार शाम वह कस्तूरबा गांधी हॉस्टल के अपने कमरे में मौजूद थी। शाम करीब छह बजे एक सहपाठी छात्रा अंशु से मिलने पहुंची। कई बार आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने खिड़की से अंदर झांका। कमरे में अंशु को फंदे से लटका देख वह स्तब्ध रह गई। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन पर गृह मंत्री शाह होंगे मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री धामी ने दी जानकारी

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली में भेंट के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध किया था कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन उनके हाथ से हो। उन्होंने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। हल्द्वानी में होने वाले समारोह में वह मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में अगले वित्तीय वर्ष से लागू हो सकते हैं नए सर्किल रेट, वित्त विभाग कैबिनेट में रखेगा प्रस्ताव

उत्तराखंड में  नए सर्किल रेट आगामी एक अप्रैल से शुरु हो रहे नए वित्तीय वर्ष से लागू हो सकते हैं। नए सर्किल रेट के निर्धारण को लेकर अभी जिलों से पूरी तैयारी के साथ प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। यद्यपि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार इस संबंध में निर्णय लेने से पहले सतर्कता भी बरत रही है। प्रदेश में नए सर्किल रेट निर्धारित करने की प्रक्रिया गत वर्ष से चल रही है। नगर निकाय चुनाव होने के कारण यह प्रक्रिया बाधित हुई। उत्तराखंड स्टांप (संपत्ति मूल्यांकन) नियमावली, 2015 के अनुसार सर्किल रेट प्रति वर्ष बढ़ाए जाने हैं। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

नेशनल गेम्स के योगासना इवेंट में 3 गोल्ड के साथ पहले स्थान पर रहा पश्चिम बंगाल, तीसरे पायदान पर रहा उत्तराखंड 

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स चल रहे हैं। जिसके तहत अल्मोड़ा के हेमवंती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 5 दिनों तक योगासना प्रतियोगिता हुई। जिसमें 22 राज्यों के 171 खिलाड़ियों ने विभिन्न योगासना विधाओं में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल पश्चिम बंगाल पहले स्थान पर रहा। जबकि हरियाणा दूसरे और उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला। वहीं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ योगासन प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली

चंपावत जिले के भैरवा में जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने चाचा पर रिवाल्वर से फायर कर दिया। गोली लगने से चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में चाचा को जिला अस्पताल में ले जाया गया। जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने चाचा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही चंपावत पुलिस ने आरोपी भतीजे महेंद्र सिंह तड़ागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

गोकशी के इनामी आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार 

गोकशी के मामले में फरार चल रहे 10 हजार का इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गोली आरोपी के पैर में लगी है। आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। आरोपी के पास से पुलिस को तमाचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि 18 जनवरी 2025 को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुई गोकशी के मामले में फरार चल रहे आरोपी शकील निवासी शहदौरा बाइक से जंगल होते हुए भागने की फिराक में है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

विदेशी मेहमान परिंदों से गुलजार हुआ उत्तराखंड, झिलमिल झील कंजर्वेशन रिजर्व में पहुंचे हजारों प्रवासी पक्षी 

इन दिनों उत्तराखंड के तमाम जलाशय और नदियां विदेशी प्रवासी पक्षियों से गुलजार हैं। हरिद्वार के झिलमिल झील कंजर्वेशन रिजर्व में भी बड़े पैमाने पर विदेशी पक्षियों का झुरमुट नजर आ रहा है। जिन्हें देखने के लिए सैलानियों और फोटोग्राफरों का तांता लगा हुआ है। झील में खासकर साइबेरियन पक्षी डेरा डाले हुए हैं। जो हजारों किलोमीटर का सफर तय कर यहां पहुंचे हैं। वहीं वन विभाग भी विदेशी मेहमानों के संरक्षण के लिए सचेत नजर आ रहा है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा फर्जी आर्मी अफसर,नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवाओं से कर चुका ठगी

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को आर्मी अफसर बताकर पहले युवाओं को अपने झांसे में लेता था और फिर उन्हें सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी किया करता था। आरोपी अभीतक इस तरह के कई लोगों को ठग चुका है। उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी को पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के चन्दमणि रोड गिरफ्तार किया है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

उत्तराखंड को मिला 4641 करोड़ का बजट,11 स्टेशनों की बदलेगी सूरत

केंद्र सरकार ने इस बार बजट में उत्तराखंड को खास तरजीह दी है. केंद्र सरकार ने इस बार बजट में रेल बजट को लेकर लगभग ₹2 लाख 52,000 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा बजट जोड़ा है। केंद्र सरकार की तरफ से रेल बजट के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। बात अगर उत्तराखंड की करें तो इस बार उत्तराखंड को भी रेल बजट में अच्छा खासा बजट आवंटित हुआ है। आने वाले दिनों में उत्तराखंड में रेलवे विभाग द्वारा किए जा रहे अन्य कामों की शुरुआत भी हो जाएगी। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

भारत नेपाल सीमा पर नो मैन्स लैंड में अतिक्रमण, भारत ने लिया एक्शन तो अधिकारियों से भिड़े नेपाली नागरिक

ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा की नो मैन्स लैंड में दो देशों के नागरिकों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिसे हटाने के लिए मंगवलार को खटीमा तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। खटीमा तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई का नेपाली नागरिकों ने विरोध किया। इस दौरान नेपाली नागरिकों और भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में अप्रैल की जगह फरवरी में ही खिलने लगे बुरांस और फ्योंली,पर्यावरणविदों ने जताई चिंता

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बुरांस और फ्यूंली या फ्योंली के फूलों का समय से पहले खिलना एक गंभीर पर्यावरणीय विषय बनता जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बुरांस के फूल फरवरी माह में ही खिलते हुए दिखाई देने लगे हैं।  वनस्पति वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण यह सब हो रहा है। इससे प्राकृतिक चक्र में असामान्य बदलाव देखे जा रहे हैं।  एक तरफ इन फूलों का खिलना लोगों के लिए खुशी की बात है, तो वहीं वनस्पति वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों के लिए यह चिंता का विषय है। क्योंकि यह पर्यावरणीय असंतुलन का संकेत हो सकता है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

सीएम धामी का दिल्ली की आप सरकार पर हमला! कहा-बांग्लादेशी-घुसपैठियों का समर्थन और प्रोटेक्शन करती है 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शोर थम चुका है।  अब 5 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। इस बार दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने तमाम दिग्गजों को चुनाव प्रचार में उतारा, जिसमें सीएम पुष्कर धामी भी शामिल रहे। उन्होंने चुनाव प्रचार को धार दी। वहीं, दिल्ली में चुनावी प्रचार प्रसार कर देहरादून लौटे सीएम धामी ने बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की आप सरकार एक ओर घुसपैठियों-बांग्लादेशियों का समर्थन और प्रोटेक्शन करती है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

उत्तराखंड में दो जोड़ों ने मांगी लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की परमिशन, यूसीसी पोर्टल पर किया आवदेन 

उत्तराखंड सरकार ने बालिग युवक-युवती को लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की मान्यता दी है,लेकिन इसके लिए उन्हें यूनिफॉर्म सिविल कोड पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।  यूसीसी पोर्टल पर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के लिए दो आवेदन आए है। पुलिस दोनों आवेदनों की जांच कर रही है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7