IPL रद्दः सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़! फैंस ने CSK, SRH और राजस्थान टीम के लिए मजे, लिंक में देखें मजेदार मीम्स

IPL cancelled: Flood of memes on social media! Fans had fun for CSK, SRH and Rajasthan teams, see funny memes in the link

नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। आज 9 मई, शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की बैठक में ये बड़ा निर्णय लिया गया। हांलाकि बीसीसीआई नई तारीखों की घोषणा आने वाले दिनों में करेगा।
एक यूजर ने ट्विटर पर मीम शेयर करते हुए लिखा, आईपीएल फैंस का इस वक्त हाल... ये मीम प्रियंका चोपड़ा का एक डायलॉग है, ‘आप हमसे हमारी जिंदगी मांग लेते हम आपको खुशी खुशी दे देते पर आपने तो हमसे हमारा गुरुर ही छीन लिया।’
तो एक अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, अब टाइम कैसे निकालूंगा?
वहीं एक अन्य यूजर ने विराट की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, आरसीबी के फैंस का ठीक इसी तरह कुछ रिएक्शन होगा।