आतंकी हमले का भयावह मंजर! सामने आया नया वीडियो, पहले सिर झुकवाया और फिर मार दी गोली

Horrifying scene of terrorist attack! New video surfaced, first made to bow head and then shot

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद हर तरफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। हांलाकि भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच आतंकी हमले का नया वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों को घुटने के बल बैठाया। उन्होंने पर्यटकों का सिर भी झुकवाया और इसके बाद गोली मार दी। इस वीडियो में हमले का भयावह मंजर कैद हो गया है। कुछ आतंकी पहलगाम के एक पर्यटन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने पर्यटकों पर हमला कर दिया। वीडियो में चीख और पुकार सुनी जा सकती है। हालांकि वीडियो संवेदनशील होने के चलते हम इसे यहां प्रसारित नहीं कर रहे हैं। इधर आतंकियों की तलाश में जम्मू कश्मीर में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों के पनाहगारों से लेकर उनके छिपने के ठिकानों को सर्च किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर के जरिए जंगल के इलाकों में मैपिंग की जा रही है। आतंकियों के खिलाफ सबसे बड़ी जंग के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है। इस बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में गुस्सा है और पीएम मोदी का खौफ पाकिस्तान में साफ साफ दिख रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से पाकिस्तान का खौफ दिख रहा है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अल्लाह का देश है और अल्लाह ही बचाएंगे। आसिफ ने धमकी दी है कि अगर भारत ने स्ट्राइक किया तो पाकिस्तान करारा जवाब देगा। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।