खौफनाकः फुटपाथ पर पड़ा था टेडी बियर! पास जाकर देखा तो सहम उठा हर कोई, लोग बोले- इंसान की खाल से बना है? जांच में पता चली सच्चाई

नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया में उस समय सनसनी फैल गई, जब सैन बर्नार्डिनो काउंटी में सड़क किनारे एक ‘इंसानी त्वचा’ जैसा दिखने वाला टेडीबियर मिला। पहली नजर में लोगों को यह किसी अपराध से जुड़ा मामला लगा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और इलाके को तत्काल सील कर दिया गया। टेडीबियर को देखकर ऐसा लग रहा था, मानो इसे इंसानों की चमड़ी से सिला गया हो।
इसकी आंख, नाक और पूरा शरीर देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी ने इंसान की त्वचा और अंग निकालकर इसे बनाया हो। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह टेडी बियर सड़क किनारे एक बस स्टॉप पर मिला था। इस पर इंसान जैसे होंठ और नाक बने हुए थे, जबकि आंखों की जगह खाली गड्ढे थे। इसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने इंसान की त्वचा निकालकर इस पर लगा दी हो।
इस डरावने टेडी बियर को देखकर लोग घबरा गए और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच के बाद पता चला कि यह असली इंसानी चमड़ी नहीं थी बल्कि नकली प्रोसथेटिक से बनाया गया था। यह भी साफ हुआ कि इसमें किसी भी इंसान की त्वचा का इस्तेमाल नहीं किया गया था। बाद में पता चला कि यह टेडी बियर दरअसल एक आर्टिस्ट ने बनाया था। दक्षिण कैरोलिना के कलाकार रॉबर्ट केली ने बताया कि यह टेडी बियर उन्होंने ही बनाया था और इसे ऑनलाइन Etsy पर बेचा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे लेटेक्स से बनाया और असली त्वचा जैसा दिखाने के लिए खास रंगों का इस्तेमाल किया था।