Awaaz24x7-government

भयावह हादसाः गुरुग्राम में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार थार! पलक झपकते ही खत्म हो गईं 5 जिंदगियां, मृतकों में जज की बेटी भी शामिल

Horrific accident: A speeding Thar collided with a divider in Gurugram! Five lives were lost in the blink of an eye, including a judge's daughter.

गुरूग्राम। हरियाणा के गुरूग्राम से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आज एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे ने पूरे एनसीआर को हिलाकर रख दिया। जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गयी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि हादसा इतना भयावह था कि टक्कर होते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। शवों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मरने वालों में दो युवक और तीन युवतियां शामिल हैं। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तुरंत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन में से एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है, जो रायबरेली के जज चंद्रमणि मिश्रा की बेटी हैं।

सेक्टर-40 थाना प्रभारी ललित कुमार के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया कि सभी युवक-युवतियां देर रात नोएडा से गुरुग्राम पार्टी करने पहुंचे थे। वे सभी तड़के करीब 4ः12 बजे यहां से निकले और सिर्फ 10 मिनट बाद यानी 4ः22 बजे उनकी थार झाड़सा एग्जिट नंबर 9 के पास डिवाइडर से जा टकराई। ये हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद कार चकनाचूर हो गई और उसका मलबा करीब 50 मीटर के दायरे में बिखर गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। थाना प्रभारी ने कहा कि मृतकों में एक जज की बेटी भी हैं, उनके पिता यूपी में जज हैं। हादसे में जिनकी जान गई है, उनमें 25 वर्षीय प्रतिष्ठा और 26 वर्षीय लावण्या शामिल थीं, जो ग्रेटर नोएडा के लॉ कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं। वहीं मृतक युवकों में 30 वर्षीय आदित्य और 31 वर्षीय गौतम एडवर्टाइजिंग बिजनेस से जुड़े थे। एक और युवती सोनी की भी मौके पर मौत हो गई। हादसे में केवल 27 वर्षीय कपिल शर्मा गंभीर रूप से घायल है। कपिल की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि थार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि ड्राइवर ने बैलेंस खो दिया और गाड़ी सीधा डिवाइडर से टकरा गई।