नैनीताल में हिट एंड रन केसः बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंदा! घटना से सहमे लोग, लोग बोले- पुलिसकर्मी चला रहा था गाड़ी

Hit-and-run case in Nainital: An out-of-control car ran over three people! Horrified, people claimed the car was being driven by a policeman.

नैनीताल। नैनीताल में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज हिट एंड रन की घटना सामने आई है, जिसने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तल्लीताल क्षेत्र में फांसी गदेरे के पास ढांठ (गांधी चौक) की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोहन राम, बिहारी लाल और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन की रफ्तार बेहद तेज थी, जिससे आसपास मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गए। आरोप है कि कार चला रहा व्यक्ति पुलिस का जवान था, जो हादसे के बाद वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पुलिस कर्मी को पकड़ लिया गया है तथा उसका मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।