हाय रामः घर पर खेल रहे थे तीन मासूम! तभी ढह गया जर्जर मकान का छज्जा, भाई-बहनों की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

नई दिल्ली। फरीदाबाद से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां बारिश के चलते एक घर का छज्जा गिर गया, जिससे तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब वो कमरे में बैठे हुए थे। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने कहा कि छज्जे की स्थिति ठीक नहीं थी और इलाके में बारिश के बाद यह ढह गई। पुलिस ने कहा कि घर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया की मकान जर्जर स्थिति में होने के बाद भी उसके मालिक ने किराये पर दे दिया था। पुलिस के मुताबिक तीन भाई-बहन 10 वर्षीय आकाश, 8 वर्षीय मुस्कान और 6 वर्षीय आदिल शुक्रवार देर शाम छज्जे के नीचे बैठे थे। उन्होंने बताया कि इलाके में देर शाम बारिश हुई थी जिसके कारण कंक्रीट का स्लैब तेज आवाज के साथ ढह गया। पुलिस ने बताया कि इलाके के लोग बच्चों को बचाने के लिए दौड़े लेकिन वहां काफी मलबा था। मलबा हटाने के बाद वे बेहोश बच्चों को पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।