सनसनीखेजः फूफा के प्यार में हैवान बनी महिला! शादी के 45 दिन बाद ही कर दी पति की हत्या, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Sensational: Woman became a monster in love for her uncle! Murdered her husband just 45 days after marriage, police made shocking revelations

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने कथित तौर पर अपनी शादी के 45 दिन बाद ही अपने फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी गुंजा समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय गुंजा का अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ 15 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुंजा अपने सगे फूफा से शादी करना चाहती थी लेकिन परिजन राजी नहीं थे और उसकी शादी डेढ़ महीने पहले ही एक युवक से करा दिया। 25 जून को प्रियांशु अपनी बहन से मिलने के बाद ट्रेन से घर लौट रहा था और नवीन नगर स्टेशन पर उतर गया। उसने गुंजा से किसी को बाइक से भेजने के लिए कहा। घर जाते समय उसे गोली मार दी गई। इससे उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि गुंजा की शादी हो जाने के बाद प्रियांशु उनके प्यार की राह में बाधक बनने लगा।

ऐसे में प्रेमी फूफा जीवन के साथ मिलकर गुंजा ने अपने पति की हत्या कराने का फैसला लिया। जीवन सिंह ने भाड़े के शूटरों को हायर किया और गुंजा की शादी के महज 45 दिन बाद यानी कि 24 जून की रात प्रियांशु की हत्या करा दी। 24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास प्रियांशु की गोली मारकर हत्या उस समय की गई थी। जब वह जब बाइक से अपने गांव बड़वान लौट रहा था। एसपी ने कहा कि घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया था। सीडीआर जांच, सीसीटीवी फुटेज की गहन पड़ताल और सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर गुंजा सिंह और 2 अन्य अपराधियों जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गुंजा ने इस खूनी साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार भी कर ली है। उन्होंने कहा कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।