सनसनीखेजः ठेले से टकराई कार तो भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला! घटना के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में जबरदस्त बवाल, भारी पुलिस फोर्स तैनात

नई दिल्ली। राजस्थान के भीलवाड़ा में उस समय खासा बवाल हो गया, जब आलू-प्याज के ठेले से एक कार टकरा गई। ठेले से कार टकराने के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक की पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी, जिससे सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। युवक की हत्या की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। बवाल को देखते हुए बाजार को भी बंद करा दिया गया है। मामला भीलवाड़ा के जहाजपुर का है। बताया जाता है कि युवकों की कार अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल के पास एक आलू-प्याज के ठेले से टकरा गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। युवक की हत्या की खबर सुनते ही जहाजपुर के राजकीय चिकित्सालय परिसर में आक्रोशित लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना लगते ही जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा भी पहुंच गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने बताया कि टोंक शहर के चार युवक कार लेकर जहाजपुर आए थे। इसी दौरान कार एक अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल के पास आलू-प्याज के ठेले लगाने वाले से टकरा गई। जिसके बाद विवाद हो गया और एक युवक सीताराम की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं, मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही कई अन्य को भी हिरासत में लिया गया है। बाजार को भी बंद करवा दिया गया है। मृतक युवक के जीजा ने बताया कि मेरे साले सिकंदर अपने दोस्त दिलखुश, सीताराम और दीपक के साथ शुक्रवार शाम 6 बजे आए थे। तकिया मस्जिद के पास रईस फकीर प्याज का ठेला लगा हुआ था। इसी दौरान ठेले से कार टकरा गई, जिससे प्याज बिखर गए। सीताराम कार से उतर कर ठेले वाले के सामने हाथ जोड़ने लगे और नुकसान की भरपाई की बात भी की, लेकिन तभी वहां मस्जिद के दुकान वाले बाबूखों, वसीम, शाहरूख, सद्दाम, हसनैन, मोहसिन, साहिल, इस्लाम, तनवीर, शरीफ, हनीफ, आबिद, ईदरीस, गुलजार, मूर्तजा और इनके साथ 20-25 लोग आए व सीतराम को मारने लगे।