बिहारः बेखौफ अपराधियों का आतंक! पटना में बड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

Bihar: Terror of fearless criminals! Big businessman shot dead in Patna, questions raised on law and order

पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां गांधी मैदान थाना इलाके में शुक्रवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश शूर कर दी है। इधर बिहार में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। गोपाल खेमका की हत्या पर एसपी पटना दीक्षा ने कहा कि 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के दक्षिणी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

गोपाल खेमका की बात करें तो वे पटना के बड़े बिजनेसमैन थे और मगध अस्पताल के मालिक भी थे। उनके बेटे गुंजन खेमका की हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेतर में अपराधियों ने 6 साल पहले हुई थी। इसको लेकर काफी बवाल मचा था और गोपाल खेमका की हत्या के बाद नए सिरे से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक गोपाल खेमका पटना क्लब से लौट रहे थे। वे जैसे ही अपने आवास पनास होटल के पास एक अपार्टमेंट में अपनी कार से उतरे, तैसे ही अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर अधिकारी पहुंचे तो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।