बिहारः गोपाल खेमका हत्याकाण्ड! अंतिम संस्कार में पहुंचा था संदिग्ध, पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया, कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

पटना। बिहार के उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस केस में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है। बताया जाता है कि रविवार को गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार में एक संदिग्ध पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए संदिग्ध की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है। रोशन पटना के ही पुनपुन का रहने वाला है। खबरों के मुताबिक गोपाल खेमका की हत्या के पहले उनके आवास से करीब 500 मीटर दूर दलदली में एक चाय की दुकान पर शूटर और दो लाइनर जमा हुए। तीनों ने इसी दुकान पर चाय पी और उसके बाद एक शूटर गोपाल खेमका के आवास के पास पहुंच गया। इनमें से एक लाइनर बांकीपुर क्लब पहुंचा और दूसरा आवास के 500 मीटर दूर बिस्कोमान के आसपास था। जैसे ही खेमका अपने आवास के गेट पर पहुंचे, तभी शूटर ने उन्हें गोली मार दी। गोपाल खेमका को गोली मारने के बाद शूटर जेपी गोलंबर से बिस्कोमान होते हुए जेपी गंगा पथ, फिर जेपी सेतु के रास्ते सोनपुर की तरफ भाग गया।
फिलहाल पुलिस सभी रूटों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पटना के फतुआ के अलावा हाजीपुर और सोनपुर से लेकर छपरा तक छापेमारी की गई है। पुलिस को विजय नाम के शूटर पर हत्या करने का संदेह है। विजय पर पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में हत्या का केस दर्ज है, जिसमें वह फरार है। पहले वह दूसरी गैंग में था, अब नए गैंग में जुड़ गया है। विजय जेल भी जा चुका है और एक बार उस पर फायरिंग भी हुई थी। पुलिस का दावा है कि शूटर की पहचान कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन संदिग्ध लोगों को भी उठाया है और सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कल शव यात्रा के दौरान एक संदिग्ध रोशन कुमार को भी हिरासत में लिया है। वह खेमका की शव यात्रा में फूल माला लेकर आया था। पुलिस के एक अधिकारी के बॉडीगार्ड ने उसे देखा तो शक हो गया। इसके बाद उसे गांधी मैदान थाने के हवाले कर दिया गया है।