बिहार ब्रेकिंगः गोपाल खेमका हत्याकाण्ड! सुपारी देने वाला अशोक साव गिरफ्तार, 10 लाख रुपये में हायर किया था किलर

Bihar Breaking: Gopal Khemka murder case! Contract killer Ashok Sao arrested, had hired killer for Rs 10 lakh

पटना। बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकाण्ड मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के मास्टरमाइंड माने जा रहे कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी केस के पूरे ताने-बाने को उजागर करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अशोक साव पर शक पहले से था, लेकिन पुख्ता सबूत और लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। इस बीच जांच में सामने आया है कि अशोक साव ने ही इस हत्या की साजिश रची थी और इसे अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये में सुपारी दी थी और एक लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया था। पुलिस की गिरफ्त में आ चुके उमेश यादव के पास से पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और ₹1 लाख कैश बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या की साजिश के तहत उमेश यादव को हथियार मुहैया कराने का काम आरोपी विकास उर्फ राजा ने किया था, जिसे पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया। हत्या के बाद उमेश यादव सीधे अशोक साव के फ्लैट पर रुका था, जिससे इस पूरे षड्यंत्र की कड़ियां और मजबूत होती हैं। पुलिस को संदेह है कि इस हत्या के पीछे गहरी व्यावसायिक रंजिश भी थी, जिसे लेकर अशोक साव ने खेमका को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अशोक साव को अरेस्ट करने से पहले तक इस मर्डर केस में पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। खबरों की मानें तो पूरे षड्यंत्र का आधिकारिक खुलासा आज शाम तक किया जा सकता है।