उत्तराखण्डः टांडा में मिले शव की हुई पहचान! दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए निकला था भूपेन्द्र, जांच में जुटी पुलिस

रुद्रपुर। नैनीताल रोड स्थित टांडा जंगल में सड़क किनारे मिले युवक के शव की शिनाख्त पिथौरागढ़ के थाना नाचनी मूर्ति नापड़ निवासी भूपेंद्र सिंह चुफाल उर्फ बॉबी पुत्र नंदन सिंह चुफाल के रूप में हुई। मृतक की बहन हेमा ने रुद्रपुर पहुंचकर शव की पहचान की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर थानाध्यक्ष पंतनगर सुंदरम शर्मा को रेंजर ने सूचना दी, कि डिमरी ब्लाक प्लांट 19 टांडा जंगल में सड़क किनारे लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी। एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो वायरल की गई। मंगलवार सुबह मृतक की बहन हेमा परिजनों के साथ रुद्रपुर पहुंची। हेमा ने शव की पहचान अपने भाई भूपेन्द्र सिंह चुफाल उर्फ बॉबी के रूप में की। मृतक के परिजनों के मुताबिक उसकी एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। बताया कि दिल्ली से घर के लिए चलने के दौरान रास्ते में पत्नी से फोन पर भी बात हुई थी। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि मृतक दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करता था और शनिवार को दिल्ली से घर के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।