दिल दहलाने वाली वारदातः छह टुकड़ों में काटी ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की लाश! प्लास्टिक की थैलियों में मिले टुकड़े, गुल मोहम्मद की तलाश में पुलिस

Heartbreaking incident: Beautician Anita Chaudhary's body cut into six pieces! Pieces found in plastic bags, police searching for Gul Mohammad

नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक 50 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या कर दी गयी। बताया जाता है कि 50 वर्षीय महिला अनीता चौधरी दो दिन पहले लापता हो गई थीं, जिसकी लाश अब पुलिस को 6 टुकड़ों में मिली है। शव के अंग प्लास्टिक की थैलियों में आरोपी के घर के पास एक गहरे गड्ढे में दफन पाए गए हैं। पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे गुल मोहम्मद नाम का शख्स हो सकता है, जिसकी तलाश जारी है। बता दें कि 27 अक्टूबर को अनीता चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति मनमोहन चौधरी ने सरदारपुरा थाने में दर्ज कराई थी। तफ्तीश के दौरान पुलिस को अनीता के फोन से गुल मोहम्मद नामक व्यक्ति के संपर्क की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने गंगाना गांव में आरोपी के घर छानबीन की। पूछताछ में गुल मोहम्मद की पत्नी ने पहले जानकारी देने से इनकार किया, पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पति ने अनीता की हत्या कर शव घर के पीछे दफना दिया है। एडीसीपी निशांत भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से 12 फीट गहरे गड्ढे की खुदाई की, जिसमें प्लास्टिक की थैलियों में शव के टुकड़े बरामद किए गए। जांच में पाया गया कि शव को छह हिस्सों में काटा गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी भेजा गया है। अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड स्थित अग्रवाल टावर में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी, जबकि आरोपी गुल मोहम्मद की दुकान भी उसी टावर में थी, जिससे दोनों के बीच जान-पहचान हो गई थी। 28 अक्टूबर को अनीता आखिरी बार अपने ब्यूटी पार्लर से निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। इसके बाद पति मनमोहन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज में अनीता को ऑटो में जाते देखा गया, जिसके ऑटो चालक ने पुलिस को गंगाना गांव पहुंचने की जानकारी दी।

आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी की पत्नी को हिरासत में ले लिया है और शहर के कई इलाकों में गुल मोहम्मद की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी, क्योंकि आरोपी ने पहले ही अपने घर के पास गड्ढा खोद रखा था। वही अनीता के बेटे का आरोप है कि गुल मोहम्मद ने उनकी मां को धोखे में लेकर उनकी हत्या की। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जोधपुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है।