Awaaz24x7-government

 स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का दावा! हरियाणा में कफ सिरप की जांच जारी, अभी तक सब सुरक्षित, गड़बड़ी पाई तो लगेगा बैन

Health Minister Aarti Singh Rao claims cough syrups in Haryana are being tested, saying they are safe so far, but if any irregularities are found, they will be banned.

मध्यप्रदेश में कथित तौर पर जहरीली कफ सिरप से 17 बच्चों की मौत की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। इस घटना के बाद कई राज्यों में कफ सिरप की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा में अभी कफ सिरप की जांच चल रही है, तो वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब में कफ सिरप पर बैन लगा दिया गया है।  वहीं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का कफ सिरप बैन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कफ सिरप की जांच करवा रहा है। अभी तक किसी भी कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल की मिलावट नहीं मिली है। अभी सब सेफ है, अगर भविष्य में कोई गड़बड़ी मिली तो दवा को किया जाएगा बैन। 

मंत्री आरती सिंह राव ने मंगलवार को पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कफ सिरप की जांच करवा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह का दावा की अगर गड़बड़ी मिली तो दवाई बैन की जाएगी।  आपपको बता दें की मध्य प्रदेश में कोल्डरिफ कफ सिरप के इस्तेमाल से 17 बच्चों की मौत हुई है। इसके बाद पंजाब सरकार ने कोल्डरिफ कफ सिरप की बिक्री और इसके उपयोग पर रोक लगा दी है। वहीं हरियाणा सरकार भी कोल्डरिड कफ सिर्फ की जांच करवा रही है। इस संबंध में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा की किसी भी कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल की मिलावट नहीं मिली है।