हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का ममता बैनर्जी पर तीखा हमला: तानाशाही रवैये की तुलना भूपेंद्र हुड्डा से

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ममता के शासन को तानाशाही करार देते हुए कहा कि उनका यह रवैया उन्हें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह मुश्किल में डाल सकता है। विज ने अपने बयान में कहा कि जिस तरह हुड्डा ने अपने शासनकाल में उन्हें (अनिल विज) को कई बार विधानसभा से बाहर निकलवाया था, उसी तरह ममता बैनर्जी भी पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायकों के साथ ऐसा ही व्यवहार कर रही हैं।
विज ने हाल ही में कोलकाता में हुए विधानसभा सत्र का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों को मार्शलों द्वारा जबरन घसीटकर विधानसभा से बाहर निकाला गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ बताया और कहा कि इस तरह की कार्रवाइयाँ विधायिका की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं। विज ने चेतावनी दी कि ममता बैनर्जी का यह तानाशाही रवैया उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर कर सकता है, जैसा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा अपने तानाशाही रवैये के कारण आज “खुड्डे लाइन” में हैं, और ममता बैनर्जी का भी यही हाल होने वाला है।अनिल विज ने अपने बयान में लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि विधानसभा में सभी विधायकों को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने ममता सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया और इसे जनतंत्र के लिए खतरा बताया। विज के अनुसार, इस तरह की कार्रवाइयाँ न केवल विधायकों के अधिकारों का हनन करती हैं, बल्कि जनता के विश्वास को भी कमजोर करती हैं। यह बयान हरियाणा और पश्चिम बंगाल के बीच राजनीतिक तनाव को दर्शाता है। विज ने ममता बैनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता और लोकतंत्र ऐसी तानाशाही को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करते। इस बयान से दोनों राज्यों के बीच राजनीतिक चर्चाएँ और तेज होने की संभावना है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि ममता बैनर्जी इस हमले का जवाब कैसे देती हैं।