Awaaz24x7-government

हरियाणा: घरौंडा में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सुनीं जनता की समस्याएं,अधिकारियों को दिए निपटारे के निर्देश

Haryana: Speaker of the Legislative Assembly, Harvinder Kalyan, heard the grievances of the public in Gharaunda and instructed officials to resolve them.

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों से आए लोगों से सीधे संवाद किया और उनकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए। करीब ढाई घंटे तक चली इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। अधिकतर शिकायतें सड़क और नाले के निर्माण कार्यों में तेजी लाने, तालाब से गंदे पानी की निकासी, स्पीड ब्रेकर बनवाने जैसी स्थानीय स्तर की समस्याओं से जुड़ी थीं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना ही सरकार की प्राथमिकता है।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कोहंड-कैमला बस अड्डे तक लगी 11 हजार किलोवाट की बिजली तारों को शिफ्ट कराने की मांग भी रखी। ग्रामीणों का कहना था कि इन तारों के कारण हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है और लोग भय के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।कल्याण ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हर शिकायत को गंभीरता से लें और प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें। साथ ही, उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें ताकि योजनाओं का लाभ तेजी से मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि गांवों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जहां भी सड़क, नाली या निकासी से संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा।