Awaaz24x7-government

हरियाणाः नवरात्रि के पहले दिन पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे सीएम सैनी! पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, सुख-शांति की कामना

Haryana: On the first day of Navratri, Chief Minister Saini visited the Mata Mansa Devi Temple in Panchkula. He offered prayers and sought blessings, praying for peace and happiness.

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी सहित अश्विन नवरात्र के प्रथम दिन आज पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला पहुंचकर हवन यज्ञ में भाग लिया और आहुति डाली। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशा यादव ने मुख्यमंत्री को माता मनसा देवी का चित्र सम्मान स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर उपायुक्त सतपाल शर्मा, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इधर आज हरियाणा में नवरात्रि को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा और दिनभर मंदिरों में भजन कीर्तन चलते रहे।