हरियाणा: बाढ़ तैयारियों पर सिंचाई मंत्री की सख्ती, 24 घंटे निगरानी के निर्देश

चंडीगढ़। हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने प्रदेश में बाढ़ की आशंका को देखते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर पंप, एचडीपीई पाइप, और मशीनरी की तत्काल तैनाती करने तथा नालियों, बांधों, नहरों, और जलमग्न क्षेत्रों की चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने के आदेश दिए। यह निर्देश बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बाढ़ तैयारियों और जल निकासी प्रबंधन की समीक्षा बैठक में दिए गए। बैठक में सभी प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, और कार्यकारी अभियंता शामिल थे।
मंत्री ने कहा कि पंप और एचडीपीई पाइप की कमी होने पर अधिकारी लोक निर्माण विभाग के नियमों के अनुसार तुरंत खरीद करें या अन्य मंडलों से व्यवस्था करें। खरीदारी जिला डीसी रेट के अनुसार होनी चाहिए। साथ ही, आपातकालीन नियंत्रण बैग (ईसी बैग) और अन्य आवश्यक सामग्री सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तुरंत उपलब्ध कराई जाए। श्रुति चौधरी ने सभी प्रमुख और मुख्य अभियंताओं को अपने क्षेत्रों का व्यक्तिगत रूप से दौरा और निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंताओं और कार्यकारी अभियंताओं से स्थानीय विधायकों और उपायुक्तों के साथ निरंतर संपर्क में रहने को कहा। मंत्री ने सतर्कता बनाए रखने और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैयार रखने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बैठक से बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों को गति मिलने की उम्मीद है। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।