Awaaz24x7-government

हरियाणा: भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह वीर चक्र से सम्मानित,खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएँ

Haryana: Indian Air Force Squadron Leader Siddhant Singh awarded Veer Chakra, Sports Minister congratulates him

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने जिला पलवल के गांव फिरोजपुर के वीर सपूत भारतीय वायुसेना के निर्भीक फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह को देश के तीसरे सर्वाेच्च युद्धकालीन सम्मान वीर चक्र से सम्मानित करने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि देश एवं पूरे हरियाणा को सिद्धांत सिंह जैसे वीर सपूतों की वीरता पर गर्व है। सिद्धांत सिंह का यह साहस, समर्पण और शौर्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं खेल मंत्री ने जिला पलवल के होनहार खिलाड़ी कपिल बैंसला द्वारा कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चौंपियनशिप में देश का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।

 गौरव गौतम ने कहा कि स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह को दिया गया यह सम्मान केवल एक सैनिक की वीरता की पहचान नहीं, बल्कि उस नए भारत की तस्वीर है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देता है। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिद्धांत सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के भीतर आतंकियों के ठिकानों पर सटीक और सफल हवाई हमले किए। इस साहसिक कार्रवाई से आतंकवाद की कमर टूटी और पूरी दुनिया ने भारत की ताकत, शौर्य और पराक्रम को देखा। खेल राज्य मंत्री ने जिला पलवल के होनहार खिलाड़ी कपिल बैंसला द्वारा कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चौंपियनशिप में भारत का नाम रोशन करते हुए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि कपिल ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष जूनियर फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है। उनका यह स्वर्ण पदक जीतना न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कपिल बैंसला के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई नई खेल नीति व आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत प्रदेश के खिलाड़ी हरियाणा का नाम विश्व पटल पर चमका रहे हैं। आज हरियाणा खेल क्षेत्र में अपनी एक अनूठी पहचान बना चुका है।