अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा सरकार देगी विशेष सम्मान, आवेदन प्रक्रिया शुरू

चंडीगढ़। हरियाणा में महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों और विशेष उपलब्धियों के लिए राज्य सरकार बड़े स्तर पर सम्मानित करने जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक महिलाएं 26 दिसंबर तक अपने आवेदन महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। चयनित महिलाओं को यह सम्मान 8 मार्च 2026 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान को सम्मानित करना है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दे रही हैं, चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति, विज्ञान, खेल या सामाजिक क्षेत्र। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहन और मान्यता देना समय की आवश्यकता है।
प्रवक्ता के अनुसार, इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत विजेता को 1.5 लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र, तथा बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत भी 1 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के तहत 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यही नहीं, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को आठ श्रेणियों में 21-21 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन महिलाओं को मिलेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज के सामने प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। विधानसभा और राजनीतिक नेतृत्व ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल नारों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इस तरह की योजनाओं और पुरस्कारों से महिलाओं का मनोबल बढ़ाना बेहद जरूरी है। उनका कहना है कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब महिलाएं शिक्षा, रोजगार, राजनीति और नेतृत्व में बराबरी की भागीदार बनें। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आवेदन प्रक्रिया पारदर्शी होगी और केवल उन्हीं महिलाओं का चयन होगा जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वास्तविक योगदान दिया है। आवेदनों की अंतिम समीक्षा विभागीय समिति करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी कार्य दिवस में विभागीय कार्यालय से आवेदन संबंधी जानकारी मिल सकती है। इसके अलावा अधिक जानकारी और आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश wcddhry.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम महिलाओं को न केवल प्रोत्साहन देगा, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा बनेगा। महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से सामाजिक संरचना मज़बूत होगी और हरियाणा महिला सशक्तिकरण में देश के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर सकेगा।