हरियाणा: ऑलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के सम्मान में लगे गोल्डन लैटर बॉक्स और उसके पिलर चेन हुए चोरी।

Haryana: Golden letter box and its pillar chain were stolen in honor of Neeraj Chopra, who won gold medal in Olympics.

ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के सम्मान में हरियाणा के पानीपत में गोल्डन लेटर बॉक्स और उसमे पिलर और चेन लगाई गई थी जो अब चोरी हो गए हैं। चोरी के इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। डाकघर के प्रबंधक नरेश धीमान ने मॉडल टाउन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 10 जनवरी को यह चोरी हुई।

आपको बता दें कि 2021 में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के सम्मान में हरियाणा में 14 अगस्त को गोल्डन लेटर बॉक्स का शुभारंभ किया था। लेकिन 10 जनवरी की सुबह लेटर बॉक्स के स्टील के पिलर व चेन चोरी मिले, इसकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नीरज ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्व में देश का नाम रौशन किया,इसके बाद भारत सरकार और तमाम लोगों ने नीरज को उपहारों से नवाजना शुरू कर दिया था, इसी कड़ी में डाक विभाग ने भी नीरज के सम्मान में गोल्डन लेटर बॉक्स बनवाया था। नीरज के गांव में भी एक गोल्डन लेटर बॉक्स लगाया गया है, लेटर बॉक्स पर उनका नाम भी लिखा गया है।