Awaaz24x7-government

Big Breaking: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एनकाउंटर! ऑपरेशन में 10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया

Big Breaking: Big encounter of security forces in Chhattisgarh! 10 Naxalites killed in the operation, Balkrishna, who was carrying a bounty of Rs 1 crore, was also killed

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान एक करोड़ रुपये का इनामी मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मोडेम की मौत सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में शीर्ष नक्सली नेता बालकृष्ण की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद बुधवार को ऑपरेशन शुरू किया गया था। बता दें कि मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण नक्सली संगठन में एक शीर्ष नेता था, जिस पर कई गंभीर अपराधों का आरोप था। जिनमें हत्या, लूट और पुलिस पर हमला शामिल है। उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था जो इस बात का संकेत है कि वह नक्सली गतिविधियों में कितना प्रभावशाली था। उसकी मौत से नक्सली संगठन की रीढ़ तोड़ने में मदद मिलेगी, क्योंकि वह कई ऑपरेशनों का मास्टरमाइंड था।