हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल के नेहरू प्लेस में दुकानदारों से की जीएसटी छूट पर चर्चा, जोरदार स्वागत

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को करनाल के नेहरू प्लेस में पहुंचकर दुकानदारों से मुलाकात की। यहां दुकानदारों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने जीएसटी छूट के संदर्भ में जब बातचीत की तो दुकानदारों ने दिल खोलकर इसकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी पर छूट देकर बड़ी सौगात दी है, इससे ग्राहक के साथ-साथ उन्हें भी लाभ हुआ है। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को यह भी बताया कि ग्राहक स्वयं आकर इस जीएसटी छूट की बात कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से त्योहारों के सीजन से पहले आम जनता, व्यापारियों, गरीबों और उद्योगपतियों को जीएसटी में बड़ी राहत देने की बात कही थी जिसे पूरा करते हुए एक महीने में ही जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी सुधारो का निर्णय लिया गया। अब जीएसटी में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को खत्म कर दिया गया है। केवल दो ही स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत हैं। इस बदलाव का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से त्योहारों के दौरान लोगों के घरों में खुशी है आमजन को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। आज पूरी दुनिया में भारत का नाम गर्व के साथ लिया जाता है। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे।